अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म 'किल दिल' के संगीत की तारीफ कर दर्शकों के मन में उत्सुकता बढ़ा दी है। उनका कहना हैं कि उनकी आगामी फिल्म 'किल बिल' का संगीत बेहद जबर्दस्त है।
इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म 'दिल ध़डकने दो' की शूटिंग कर रहे रणवीर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा, "'किल दिल' का पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा होने के करीब है। आपको संगीत सुनाने का इंतजार नहीं कर सकता! शाद, एसईएल (शंकर-एहसान-लॉय) और गुलजार साहब ने इसे बनाया।"
शाद अली निर्देशित 'किल दिल' में परिणीति चोप़डा, अली जफर और गोविंदा भी हैं।
Monday, July 07, 2014 15:24 IST