हाल ही में फोटोग्राफर के साथ की बदसलूकी के चलते श्रद्धा कपूर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फोटोग्राफरों का आरोप है कि श्रद्धा ने जान बूझकर उन्हें इवेंट में नजर अंदाज किया और घंटो इंतजार करवाया और उनकी इसी मनमानी के चलते पत्रकारों ने उनके बहिष्कार का निर्णय लिया।
उन्होंने हाल ही में श्रद्धा को शूट करने से मना कर दिया। इसके बाद श्रद्धा ने इन खबरों को रफ़ा दफा करने के लिए शनिवार को उनके साथ एक अनौपचारिक बैठक की। यही नहीं श्रद्धा सही समय से भी पहले वहां पहुंच गई और उन्होंने उनके साथ बेहद शांति से बात की।
सूत्रों के अनुसार, "इस मीटिंग में श्रद्धा फोटोग्राफर्स से मिलने के समय से 20 मिनट पहले ही पहुंच गई। यहाँ श्रद्धा ने कहा क़ि उनके इरादों को गलत समझा गया। फोटोग्राफरों को नजर अंदाज करने और उन्हें परेशानी में डालने की उनकी कोई भावना ही नही थी। लेकिन अपनी इस गलती को श्रद्धा गंभीरता से लिया और इस बात को खत्म करने की कोशिश की।"
कथित तौर पर श्रद्धा ने बताया कि एक समय ऐसा भी होता है कि अभिनेत्री ने मेक अप नहीं किया हुआ होता, और वह अपना सिर नीचे कर के निकल जाती है।
सूत्र का कहना है कि हालाँकि अभिनेत्री ने माफी नही मांगी औऱ बस इतना ही कहा कि यह सिर्फ एक गलती थी और उन्होंने यह जान बूझकर नहीं किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह दोबारा नहीं होगा।
Monday, July 07, 2014 17:50 IST