सनी लियोन धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा में रमती जा रही हैं। छोटे बड़े पर्दे के बाद अब वह भारतीय परिधानों और ज्वैलरी को रैम्प पर भी प्रस्तुत करती दिख रही है।
सुनने में आया है कि अब वह इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेएम) में सुमित साहनी के ज्वेलरी ब्रांड 'अपाला' को रैंप पर प्रस्तुत करने जा रही हैं।
वह सुमित का नवीनतम ज्वेलरी संग्रह रॉयल ट्राइब पहनेंगी और इसके लिए एक आदिवासी रानी का अवतार धारण करेंगी। सनी आईआईजेएम में अपाला के लिए शोस्टॉपर बनने से रोमांचित हैं।
सनी ने इस पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पहली बार अपने लुक के साथ पूरी तरह प्रयोग करने और एक शाही आदिवासी रानी में तब्दील होने जा रही हूं, जो मेरी छवि से हटने की एक मिसाल होगी। यह मुझे स्वाभाविक रूप से शाही और गंवई अहसास कराने जा रहा है।"
संस्कृत में 'अपाला' का मतलब होता है 'सबसे खूबसूरत' इसके बारे में सुमित का विचार है, "यह दृढ़विश्वास और उस रूप के बारे में है, जो ठाठ को प्रस्तुत करता है।"
Monday, July 07, 2014 17:50 IST