मेरी जिंदगी में कोई प्रेमिका नही है: वरुण
वरुण धवन इस बात से इंकार करते हैं कि वह किसी के साथ डेटिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हालाँकि उनके चाहने वालों में महिला प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन वह फिलहाल अकेले हैं।
वरुण ने बताया, "मैं एकदम अकेला हूं और मेरी कोई प्रेमिका नहीं है। मैं फिलहाल किसी से डेटिंग नहीं कर रहा हूं। इस वक्त डेट करने का बिल्कुल वक्त नहीं है।"
वह किसी से प्यार करने की बात से इंकार कर रहे हैं, लेकिन ऐसी अफवाह है कि वह नताशा नामक एक लड़की को डेट कर रहे हैं। इस बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, "जाहिर तौर पर लोगों ने यह खबर गढ़ी है। बहुत-सी लड़कियां मेरी दोस्त हैं..लेकिन जहां तक किसी रोमांटिक रिश्ते का संबंध है तो फिलहाल मैं वास्तव में ऐसे किसी रिश्ते में नहीं हूं।"
यह पूछे जाने पर कि उनके फिल्मकार पिता डेविड धवन उनकी प्रेमिकाओं पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं? वरुण ने कहा, "वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।"
Tuesday, July 08, 2014 16:54 IST