आखिरकार शाहिद कपूर की बहू प्रतीक्षित फ़िल्म 'हैदर' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी यह फिल्म शेक्सपियर के नाटक 'हैमलेट' पर आधारित है।
जब से इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर के नाम की घोषणा की गई थी तभी से फिल्म के लिए उत्सुकता बननी शुरु हो गई थी। और फिल्म लगातार चर्चा में थी।
'ओथेलो' और 'मैकबेथ' पर आधारित फिल्मों 'ओमकारा' और 'मक़बूल' के बाद विशाल अपनी अगली 'हैमलेट' पर आधारित शेक्सपियर स्टाइल वाली कहानी को लेकर आए हैं।
फिल्म के फर्स्ट लुक में, जो अभी-अभी सामने आया है, शाहिद कपूर अपने अब तक के किरदारों से एक दम ज़ुदा अन्दाज़ में नजऱ आ रहे हैं। यही फिल्म है जिसके लिए उन्होंने अपने बालोँ को भी कटवा दिया था। ऐसा ही कुछ फिल्म के फर्स्ट लुक में भी नजऱ आ रहा है।
फिल्म में शाहिद और श्रद्धा के अलावा तब्बू, इरफ़ान खान और के के मेनन भी मुख़्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
Tuesday, July 08, 2014 17:54 IST