यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' के हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में परिणिति चोपड़ा और अनुपम खेर दक्षिणी उर्दू (हैदराबादी) बोलते दिखते हैं। परिणिति भाषा के लहजे पर पकड़ बनाने का श्रेय फिल्म के निर्देशक-लेखक हबीब फैजल को देती हैं।
25 वर्षीया परिणिति ने कहा, "हबीब सर बहुत बढ़िया उर्दू जानते हैं इसलिए संवाद के मामले में हमारा आधा काम हो गया। मैं और अनुपम सर, दोनों ही पंजाब से हैं इसलिए हमने सिर्फ निर्देशक की सुनी, जो एक लेखक भी हैं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन हर कोई दक्षिणी भाषा नहीं बोलता इसलिए हमने एक ऐसी भाषा रखी, जिसे सभी समझते हैं।"
अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी संवाद अदायगी के मामले में काफी हद तक हबीब फैजल पर निर्भर रहे। आदित्य ने यहां कहा, "मैंने उर्दू नहीं सीखी थी, मैंने बस हबीब सर से मूल बातें जान लीं और इसने मेरी मदद की।" 'दावत-ए-इश्क' पांच सितंबर को रिलीज होगी।
Wednesday, July 09, 2014 14:21 IST