खबर है कि एक अभिनेत्री ने अपनी हालिया प्रदर्शित एक फिल्म के निर्देशक को उसकी पुरानी हरकत का ऐसा मजा चखाया कि वह सकते में आ गया और मोटी रक़म देने के बाद ही उनका पीछा छूटा।
इन अभिनेत्री की एक मल्टीस्टारर फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी। लेकिन इन्होंने फिल्म के प्रोमोशन में हिस्सा नहीं लिया। वहीं पिछले कुछ समय से ये अभिनेत्री निर्देशक की एक हरकत से परेशान भी चल रही थी। लेकिन फिर उसने इन महोदय को मज़ा चखाने की सोची, और कुछ ऐसा किया, जिस से इन निर्देशक महोदय की पसीने छूट गये, और बड़ी मुश्किल से पैसे देकर इस आफत से उन्होंने अपना पीछा छुड़ाया।
एक सूत्र के अनुसार, "इस बात को लेकर काफी चर्चा थी कि अभिनेत्री फिल्म के साथ जुड़ना ही नहीं चाहती। जिसका एक कारण यह भी बताया जा रहा था कि निर्देशक जो पहले से ही दूसरी अभिनेत्रियों पर भी लट्टू हैं, अब इन मोहतरमा पर भी डोरे डाल रहे थे, और दोस्ती के रिश्तें को आगे ले जाना चाहते थे।"
सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म की आउटडोर शूटिंग के समय निर्देशक ने जब अभिनेत्री को किसी दृश्य पर विचर-विमर्श के लिए अपने होटल के कमरे में बुलाया। तो पहले तो अभिनेत्री ने उन्हें अकेले में मिलने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उनके मन में खुराफात आई तो वह मान गई। जब वह निर्देशक के कमरे में गई तो उन्होंने अभिनेत्री के कपडे उतारने शुरू कर दिए। अभिनेत्री ने उन्हें रोकने के बजाय निर्देशक की फोटो खीँच ली। इसके बाद जब वह भारत वापस आई तो वह इस फोटो के साथ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई।"
इस से निर्देशक डर गया। उसे समझ नहीं आया कि अब क्या करे। इसके बाद वह अपने एक अभिनेता मित्र के पास उनकी सलाह के लिए गया। उसे चिंता थी कि अब ये मोहतरमा जरूर कोई सीन क्रिएट करेगी। इसके बाद इस सुपरस्टार ने दोनों के बीच सुलह करवाने के लिए कदम उठाया और स्थिति को संभालने की कोशिश की। तब जाकर अभिनेत्री 3.2 करोड़ रूपये लेकर मान गई।
Wednesday, July 09, 2014 14:30 IST