टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के अनुसार, ऋतिक को मिलने वाली इस रक़म ने सबका ध्यान खींच लिया है। क्योंकि अभी तक फिल्म के लिये स्टूडियो भी नही मिला है और दूसरी बात, सिद्धार्थ आनंद की, ऋतिक अभिनीत फिल्म 'बैंग बैंग' का भी भविष्य अभी किसी को पता नहीं है।
फिल्म निर्माण के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "निर्देशक इन दिनों इसके लिए कुछ प्रमुख स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहें हैं। फ़िलहाल फिल्म के स्टूडियो से अलग पहलुओं पर काम चल रहा है, और आगामी 15 दिनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी। ऋतिक ने पहली बार किसी फिल्म के लिये इतनी रकम ली है।"
व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा कहते हैं, "यह फिल्म ऋतिक को सबसे अधिक वेतन लेने वाला अभिनेता साबित करेगी। साथ ही 'मोहन जोदड़ो' खुद भी बहुत बड़े बजट की फिल्म है।"
वहीं प्रदर्शक मनोज देसाई 'मोहन जोदड़ो' के भाग्य की भविष्यवाणी तो नहीं करना चाहते। लेकिन उनका कहना है कि ऋतिक इस फिल्म में भीङ को खींचने में क़ामयाब रहेँगे।
वह कहते हैं, "वह आशुतोष की फिल्म 'जोधा अकबर' में भी बहुत शानदार रहे थे और 'मोहन जोदड़ो' भी उनकी ऐसी ही एक फिल्म है।