अभिनेत्री विद्या बालन को दक्षिण भारतीय फिल्मकारों से भी दिलचस्प फिल्म प्रस्ताव मिलते रहे हैं। लेकिन फिल्मकारों की ओर से योजना संबंधी कमी के चलते वह उनमें काम नहीं कर पाईं।
विद्या को यकीन है कि वह भविष्य में स्थानीय भाषाओं की फिल्में करेंगी। 36 वर्षीया विद्या ने 'परिणीता', 'पा', 'इश्किया' और 'कहानी' सरीखी फिल्मों में दमदार अभिनय की बदौलत हिंदी फिल्मोद्योग में एक विशेष मुकाम बनाया है।
विद्या ने बताया, "मुझे मलयालम, तेलुगू, तमिल, मराठी, बांग्ला फिल्मकारों की ओर से फिल्म प्रस्ताव मिलते रहे हैं। मराठी, बांग्ला और मलयालम फिल्म की पटकथाओं ने मुझे उत्साहित किया, लेकिन वे आगे की योजना सही से नहीं बनाते इसलिए तारीखें मेल नहीं खा पातीं।
तमिल और तेलुगू फिल्मकारों की ओर से फिलहाल कोई दिलचस्प भूमिका निभाने का प्रस्ताव नहीं मिला है, ईमानदारी से बताऊं तो इसीलिए मुझे मलयालम और बांग्ला फिल्म प्रस्ताव का इंतजार है।"
वह इन दिनों 'बॉबी जासूस' फिल्म में एक जासूस की भूमिका में नजर आ रही हैं। विद्या को खुशी है कि महिला केंद्रित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं।
Thursday, July 10, 2014 14:18 IST