पूनम पांडे को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ऊपर बन रहे जोक्स से काफी ख़ुशी हो रही है। उन्होंने इसके लिए धन्यवाद दिया है।
पूनम ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, "सच में! मैंने उम्मीद नहीं की थी कि 'आईहैवअजोकऑनपूनमपांडेय' अभी भी प्रचलन में है..मुझे प्यार देने और मेरा मजाक उड़ाने के लिए आपका बहुत शुक्रिया।"
सोमवार से चुटकुलों का सिलसिला जारी है और पूनम को तब से मिल रही तव्वजो अच्छी लग रही है। पूनम ने ट्वीट पर लिखा, "अपनी जिंदगी में पहली बार मुझ पर हुए सभी मजाकों का लुत्फ उठा रही हूं। उन सबको पढ़ रही हूं।"
Thursday, July 10, 2014 14:18 IST