आने वाली फिल्म 'हैदर' में गंभीर भूमिका निभा रहे अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि हालांकि वह भूमिका निभाने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें शूटिंग के दौरान यह ख्याल कचोटता रहा कि वह फिल्म के लिए उतने अच्छे नहीं हैं।
'हैदर' का निर्देशन जाने-माने फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने किया है। यह फिल्म शेक्सपियर के दुखांत नाटक 'हैमलेट' का फिल्मी रूपांतरण है। कश्मीर घाटी की पृष्ठभूमि वाली यह फिल्म 'हैदर' नामक एक ऐसे युवक की कहानी है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है।
शाहिद ने मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, ''यह वह भूमिका है जिसने मुझे एक अभिनेता के रूप में बहुत अयोग्य महसूस कराया।''
33 वर्षीया शाहिद ने कहा, ''मैं रोजाना जब शूटिंग के लिए सेट पर जाता था तो अंदर से स्वाभाविक अहसास होता था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस भूमिका के लिए उतना अच्छा हूं।''
2 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में शाहिद कपूर, इरफान, के.के. मेनन और श्रद्धा कपूर भी हैं।
'हैदर' ने मुझे अयोग्य होने का अहसास कराया: शाहिद
Thursday, July 10, 2014 14:18 IST
