कहा जा रहा है कि फिल्म 'बैंग बैंग' के सिनेमैटोग्राफर विकास शिवरामन, कुछ दिनों के लिए मेडिकल छुट्टी लेकर फिल्म से अलग हों गए हैं। जिसके बाद फिल्म की बाक़ी शूटिंग सुनील पटेल कर रहें हैं, जिन्होंने इससे पहले सिद्धार्थ आनंद के साथ फिल्म 'सलाम नमस्ते' में काम किया था।
लेकिन वहीं सुगबुगाहट ये भी है कि वह फिल्म के स्टंट सलाहकार के रूखे व्यवहार के चलते वह फिल्म से अलग हों गये हैं। अगर एक सूत्र की माने तो, "विकास ने इस प्रोजेक्ट को स्टंट सलाहकार एंडी आर्मस्ट्रांग के कठोर व्यवहार के चलते छोड़ दिया। लगता है आउटडोर शूटिंग के दौरान अबु धाबी में आर्मस्ट्रांग का क्रू के साथ सख्त रवैया विकास को पसंद नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फैंसला कर लिया।"
जब इस बारे में जानकारी के लिए विकास से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात से इंकार करते हुए कहा, "मुझे रसौली है और इसमें बहुत दर्द भी है, इसलिए मैंने फिल्म से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। सुनील पटेल जिन्होंने पहले भी सिद्धार्थ क़े साथ काम किया है अब वह इस फ़िल्म को पूरा कर रहे हैं। और हाँ मुझे सिद्धार्थ से कभी भी कोई समस्या नहीं हुई। लेकिन हां मुझे एंडी आर्मस्ट्रांग का रवैया ठीक नहीं लगा। जो पूरी क्रू के साथ रूखे थे। उन्होंने यूनिट के साथ बहुत बुरे से व्यवहार किया।"
वहीं फॉक्स स्टूडियो के विजय सिंह का कहना है, "ये बिलकुल निराधार आरोप हैं। एंडी ने बेहद शानदार काम किया हैं, और फिल्म के वे लुभावने एक्शन दृश्य जो हमें फिल्म में देखने को मिलेंगे, वे उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है।"
Friday, July 11, 2014 18:19 IST