बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया सरीखे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते नजर आएंगे। वह यह स्वीकार करतें हैं कि उन्हें फिल्म के सेट पर बहुत कुछ सीखने को मिला।
अर्जुन ने गुरुवार को डिज़्नी के चैट शो 'कैप्टन तियाओ' पर संवाददाताओं को बताया, "मैं एक नया अभिनेता हूं, इसलिए मेरे लिए इन कलाकारों के साथ काम करना एक सपना सच होने जैसा है। मैं होमी से हमेशा कहता आया हूं कि मेरे लिए यह फिल्म एक अभिनय कक्षा की तरह है।" व्यंग्यात्मक कॉमेडी 'फाइंडिंग फैनी' इस साल सितंबर में रिलीज होनी है।
गोवा में फिल्माई गई इस फिल्म का निर्देशन होमी अदाजानिया ने किया है, जिसमें अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है।
'फाइंडिंग फैनी' मेरे लिए अभिनय कक्षा की तरह है: अर्जुन
Saturday, July 12, 2014 14:49 IST
