Bollywood News

श्रद्धा के गाने के साथ होने वाली तुलना से परेशान नही हूँ: अलिया भट्ट

​फिल्म 'हाइवे' में अपना पहला गाना गाने वाली 21 वर्षीय आलिया का दूसरा गाना भी रिलीज हो चुका है। 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' फिल्म का यह गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है।

​आलिया कहती हैं, "मुझे हमेशा से ही पता था कि तुलना तो जरूर होगी। यहां तक कि मैंने और करण जौहर ने तो इसके बारे में पहले से ही बात भी कर ली थी। मैंने उनसे कहा था कि मुझे इसकी कोई चिंता नहीं है, क्योंकि मैं अपने दिमाग में तुलना नहीं कर रही हूँ। इसलिए लोगों को तुलना करने दो। क्योंकि यह कुछ ऐसा ही होगा जिसकी बारे में बात की जा सकती है। दो समकालीन अभिनेत्रिया अगर बैक टू बैँक अनप्लग्ड गाने गातीं है, तो इसके बारे में बात होना तो आम है।"

​साथ ही आलिया श्रद्धा की उनके गाने 'गलियां' के लिए तारीफ़ करती हुई कहती है, "मैंने गाना सुना है और मुझे यह बहुत पसंद आया। यह बहुत अच्छा गाना है। ओरिजनल और उनका वर्जन दोनों का ही अपना एक अलग अंदाज है। मुझे लगता है कि उन्होंने इसे बेहद शानदार ढंग से​ गाया है।"

​वहीं आलिया भविष्य में अपनी ख़ुद की एलबम भी निकालना चाहती है। आशा है कि मैं खुद अपनी एलबम भी निकालूंगी।"

​वहीं फिल्म की तुलना 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से भी हो रही है, इस पर आलिया का कहना है, "हमने रीमेक बनाने की कोशिश नहीं की है। हो सकता है कि इसकी परिस्थितियां एक़ जैसी हो, लेकिन इसके चरित्र बिलकुल अलग हैं। यह एक मॉडर्न समय का योगदान है। क्योंकि हमारे निर्देशक 'डीडीएलजे' के बहुत बड़े फैन हैं। हमने इसमें कुछ 'डीडीएलजे' के दृश्य भी घुमा-फिरा कर प्रस्तुत किये हैं।"

End of content

No more pages to load