श्रीसंत जिन्होंने हाल ही में मनोरंजन के क्षेत्र में कदम रखा है, वह इसकी शुरुआत में ही चर्चा में आ गये हैं लेकिन गलत कारणों से। खबर है कि वह डांस रियल्टी शो 'झलक दिखलाजा' के सेट से गुस्से में निक़ल गए।
एक सूत्र का कहना है, "श्रीसंत को थोड़ा देर से परफॉर्म करना था, लेकिन क्रू ने निर्णय लिए कि उनके एक्ट को पहले शूट किया जाएगा। क्योंकि वे जल्द से जल्द निकालने की प्रक्रिया को पूरा करना चाहते थे, और उन्हें पूजा बनर्जी का सामना करना था। लेकिन श्रीसंत इस बदलाव क़े लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि उन्होंने अभ्यास नही किया था। उन्होंने परफॉर्म तो किया, लेकिन ये भी साफ़ था कि वह इस तरह से पहले एक्ट नहीं करना चाहते थे।
इसके बाद जब जज उनके एक्ट से प्रभावित नहीं हुए तो वह गुस्से में वहां से निकल गये।"
वहीं क्रू के एक सदस्य का कहना है कि, "रेमो डिसूजा ने कहा कि भले ही यह उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं थी, लेकिन श्रीसंत ने दोबारा से शूट किया और अपनी तरफ से बेहद अच्छा परफॉर्म किया। वहीं माधुरी ने भी कहा कि यह एक बेहद अच्छा एक्ट नहीं था। उन्होंने दोबारा फिर से अपने एक्ट पर नाखुशी जाहिर की औऱ क़रण जौहर को भी इस बात पर गुस्सा आ गया। लेकिन उन्होंने कुछ कहा नही, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बात और ज्यादा बिगड़े। इसके बाद श्रीसंत फटाफट सेट से बाहर आ गये। हालाँकि प्रोडक्शन टीम ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की, क्योंकि उन्हें पूरी परफॉर्मेंस के दौरान वहीं बैठना था। लेकिन उन्होंने गुस्से में सेट छोङ दिया और बाहर निकल गये।
Saturday, July 12, 2014 14:49 IST