रियलिटी शो 'बिग बॉस' के चार सीजन की मेजबानी कर चुके सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि शाहरुख खान शो के 'अच्छे होस्ट' बनेंगे।
यह पूछने पर कि क्या 'दबंग' स्टार 'बिग बॉस' के आठवें सीजन को होस्ट करेंगे उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सलमान से पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं।
हालांकि सलमान ने 'बिग बॉस' से संबंधित अन्य सवालों का साफ-साफ जवाब नहीं दिया लेकिन शाहरूख का नाम लेते हुए वह बड़े सामान्य लगे। सलमान ने कहा, 'यदि मैं होस्ट नहीं करता हूं, तो मुझे लगता है कि शाहरुख खान अच्छे होस्ट हो सकते हैं। "
'बिग बॉस' के लिए अच्छे मेजबान साबित होंगे शाहरुख: सलमान
Sunday, July 13, 2014 16:29 IST
