अभिनेता अजय देवगन कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' राष्ट्र को समर्पित है. फिल्म इस साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित हो रही है ।
निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' 2011 में आई उनकी फिल्म 'सिंघम' का सीक्व ल है. अजय ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की अपनी भूमिका दोहराई है ।
अजय ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर लांच पर कहा, "हर साल हम स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं । इस साल स्वतंत्रता दिवस पर 'सिंघम रिटर्न्स' हमारी तरफ से राष्ट्र का सम्मान है ।"
उन्होंने आगे कहा, "यदि आम आदमी और देश के रक्षा अधिकारी सिंघम की तरह बन जाएं तो हर साल सही मायनों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा सकेगा ।"
फिल्म में अभिनेत्री करीना कपूर अजय की नायिका हैं और अभिनेता अमोल गुप्ते ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Sunday, July 13, 2014 16:29 IST