Bollywood News

'फाइंडिंग फैनी' के लिए तैयार हैं दर्शक: अर्जुन

अर्जुन कपूर ​और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' अब तक की हिंदी फिल्मों से एक दम अलग है। यह एक गैर पारंपरिक फिल्म है। जिसे हिंदी की बजाय अंग्रेजी में ही बनाया गया है।

अभिनेता ​ कहते हैं कि उनकी आने वाली 'फाइंडिंग फैनी' जैसी फिल्मों के लिए भारतीय दर्शक तैयार हो चुके हैं​। यह एक गैरपारंपिरक बॉलीवुड फिल्म है ​।​ जो अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है​।​ फिल्मकार होमी अ​दा​जानिया ने पांच कलाकारों को लेकर यह फिल्म बनाई है, जिनमें से तीन अनुभवी कलाकार और दो बॉलीवुड के नए उभरते अभिनेता हैं​।

​ अर्जुन ने एक साक्षात्कार में बताया, "शुरुआत में, मैं थोड़ा डरा हुआ था और फिल्म करने से हिचक रहा था। लेकिन फिल्म शुरू होने के बाद मैं यह जानकर बेहद खुश हुआ कि एक अंग्रेजी फिल्म करने का फैसला करके मैंने बहादुरी का काम किया है, जो कि एक गैरपारंपरिक फिल्म है।​"​

​ हालांकि अर्जुन व्यक्तिगत रूप से इसे गैरपारंपरिक फिल्म नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, "मेरे लिए यह ऐसी फिल्म है, जो हमारे देशवासी अब देखने के लिए तैयार हैं। सच बात तो यह है कि इसके ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इससे पता चलता है कि लोग इस तरह की फिल्में देखना चाहते हैं​।​"​

​ 'फाइंडिंग फैनी' के ट्रेलर को यूट्यूब पर दो दिनों के अंदर 20 लाख हिट मिले हैं​। फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत 'फाइंडिंग फैनी' के प्रस्तुतकर्ता मेडॉक फिल्म्स हैं। फिल्म 12 सितंबर को प्रदर्शित हो रही है।

End of content

No more pages to load