अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' की अपनी सहकलाकार अभिनेत्री आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि बॉलीवुड में आलिया उनकी पीढ़ी की रॉबर्ट डी नीरो हैं।
वरुण ने रविवार को कहा, "फिल्म 'हाईवे' में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। 'हाईवे' में उन्होंने जो प्रस्तुति दी है, वह किसी के भी लिए बेहद मुश्किल है। मुझे लगता है कि आप उससे सीख सकते हैं। वह हमारी पीढ़ी की रॉबर्ट डी नीरो है।"
आलिया और वरुण ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद आलिया 'हाईवे' और '2 स्टेट्स' में काम कर चुकी हैं।
वरुण ने सिनेमैक्स थिएटर के बाहर संवाददाताओं से कहा, "मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी में किसी अभिनेत्री ने अपनी पहली फिल्म से ही इतनी काबिलियत दिखाई है, तो वह आलिया भट्ट है।"
वरुण और आलिया की फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' बीते शुक्रवार प्रदर्शित हुई है।
Monday, July 14, 2014 16:27 IST