क्रिकेटर युवराज सिंह लंदन में कैंसर चैरिटी कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमें उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर समेत कई स्टार क्रिकेटरों के अलावा मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
युवराज खुद कैंसर से पीड़ित होने के बाद इस बीमारी से लड़कर उबरे हैं। इस कार्यक्रम में वह कल्याणार्थ नीलामी के जरिए कैंसर मरीजों के लिए धन जुटाएंगे। 32 वर्षीय युवराज हाल ही में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में आए थे और वहां उन्होंने अपने जीवन और खेल के बारे में दर्शकों से चर्चा की थी।
यह नीलामी लंदन के हिल्टन होटल में की जाएगी जिसमें तेंदुलकर के अलावा विराट कोहली, केविन पीटरसन, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर भी मौजूद होंगे।
कपिल इस समारोह में अपनी मां के साथ जाएंगे और इसकी पुष्टि ट्विटर पर की। उन्होंने ट्वीट किया, "अपने दोस्त युवराज सिंह की कैंसर संस्था 'यूवीकैन' के लिए चैरिटी शो में कल लंदन जा रहा हूं। इस मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।"
Tuesday, July 15, 2014 16:13 IST