अभिनेत्री कंगना रनोत सिर्फ अभिनय में ही रूचि नहीं रखती, बल्कि वह फैशन के लिए भी जानी-जाती हैं। इसी के चलते उन्हें ई-रिट्रेलर मिंत्रा ने अपने घरेलू ब्रांड ड्रेसबेरी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
कंगना कहती हैं कि वह खुद भी इस ब्रांड के साथ जुड़ने को लालायित थीं, क्योंकि इसके उत्पाद बेहद लुभावने, और फैशनेबल होते हैं।
हाल ही में फिल्म 'क्वीन' से सफलता और लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचने वाली कंगना ने कहा, "मिंत्रा डॉट कॉम जैसे ब्रांड छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों के युवाओं के लिए सहज उपलब्ध होते हैं, जहां युवा आसानी से अपनी पसंदीदा फैशन और स्टाइल के कपड़े खरीद सकते हैं। उनमें भी बड़े शहरों के युवाओं की तरह कपड़े पहनने की चाहत होती है।"
कंगना की पिछली फिल्मों 'फैशन' 'क्वीन' और 'रिवाल्वर रानी' के बाद मिंत्रा को लगा कि कंगना ड्रेसबेरी के ब्रांड एंबेसडर के लिए एक उपयुक्त चेहरा है।
Tuesday, July 15, 2014 17:14 IST