अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इस बात को स्वीकार करती हैं कि आने वाली फिल्म 'किक' सलमान खान की ही फिल्म है, लेकिन वह इस बात को लेकर भी आश्वस्त हैं कि सलमान की वजह से उनकी भूमिका उपेक्षित नहीं हुई है।
जैकलीन से जब पूछा गया कि क्या उन्हें फिल्म में उपेक्षित होने का डर है, तो उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग मुझसे ऐसे सवाल क्यों पूछ रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "सलमान एक सुपरस्टार हैं। लोग उनके लिए फिल्म देखने आते हैं। मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा होना जिसमें सलमान खान हों, फायदे की बात है। इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि मेरी भूमिका उपेक्षित नहीं है।"
जैकलीन कहती हैं कि साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक' उनके करियर के लिए एक ब़डा ब्रेक है।
उन्होंने कहा, "हालांकि मेरा करियर स्थापित हो चुका है, फिर भी जाहिर है कि यह मेरे करियर का एक ब़डा ब्रेक है। सलमान खान के साथ काम करना किसी के लिए भी ब़डी बात होगी। मेरे साथ भी ऐसा ही है। मैं अलग इंसान नहीं हूं।"
Tuesday, July 15, 2014 17:14 IST