प्रियंका चोपड़ा की बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'मैरी कॉम' का फर्स्ट लुक सामने आया है, और जिसे देख कर ही कहा जा सकता है कि इस फिल्म के लिए प्रियंका ने जो मेहनत की है उसका कोई तोड़ नहीं है।
प्रियंका ने ट्विटर पर फर्स्ट लुक को पोस्ट करते हुए लिखा है, "हीरो और कायर डर तो दोनों को ही लगता है। डर एक ही चीज है, लेकिन आप इसे किस तरह से लेते हैं और यह मायने रखता है। दिल, खून, पसीना, आत्मा, मैंने इसे सब कुछ दिया। दोस्तो अब बाकी सब आपके ऊपर है! #मैरी कॉम फर्स्ट लुक #फाइट लाइक ए गर्ल.. हियर गोज़।"
उन्होंने आगे लिखा है, "मैं आपकी प्रतिक्रियाओं के लिए बहुत ज्यादा खुश हूँ। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह उन सभी के लिए है, जो उस से भी ज्यादा बड़े बनना चाहते हैं, जितना उन्हें कहा गया हो कि आप बन सकते हो।"
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित इस फिल्म को 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
Tuesday, July 15, 2014 17:14 IST