Bollywood News

मेरे​ प्रशंसक ही मेरी जमा पूँजी हैं: अक्षय

बेहतरीन एक्शन एवं हास्य अभिनय के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार कहते हैं कि अपने प्रशंसकों के लिए वह हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहते हैं, लेकिन ​'​हे बेबी​'​ जैसी हल्की-फुल्की हास्य-मनोरंजक फिल्में करना उन्हें अधिक पसंद है।

​ हाल ही में अक्षय की फिल्म ​'​हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी​'​ प्रदर्शित हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। अक्षय ने एक साक्षात्कार में अपनी अगली फिल्म ​'​एंटरटेंमेंट​'​ के बारे में बातें साझा कीं।​

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि दर्शक उन्हें हास्य अभिनेता के रूप में ज्यादा पसंद करते हैं, उन्होंने कहा, ​"मेरे प्रशंसक अद्भुत हैं। मैं वही करना चाहता हूं, जिससे उनको खुशी मिलती है। उन्होंने मेरी फिल्म ​'​हॉलीडे '​ को पसंद किया और कहा कि मैं ऐसी फिल्मों में काम करूं। लेकिन उन्हें मेरी अगली फिल्म​ '​एंटरटेंमेंट​'​ का भी बेसब्री से इंतजार है।​"

​ उन्होंने कहा​,​ ​"​मेरी अगली तीन फिल्में दर्शकों का दिल खुश कर देंगी और मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा। अपने प्रशंसकों के साथ और प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं।"

​अक्षय ने कहा, ​"​मेरे प्रशंसक ही मेरी जमा पूंजी हैं। हम कोई फिल्म बनाते हैं और दर्शक उसे नापसंद कर दें तो, हम कुछ नहीं कर सकते। हां अगली बार बेहतर फिल्म के साथ वापस आने की उम्मीद जरूर कर सकते हैं।​"​​

​ फिल्म ​'​एंटरटेंमेंट​'​ में अपने सहकलाकर कुत्ते के बारे में बताते हुए अक्षय ने कहा, ​"मुझे पूरा यकीन है कि दर्शकों को फिल्म में एक आदमी और उसके वफादार कुत्ते का रिश्ता बेहद पसंद आएगा। आपको बता दूं कि एक्शन फिल्में पसंद करने वालों से ज्यादा यहां पशु प्रेमी दर्शक हैं।"​​

​ यह पूछे जाने पर कि आप इन दिनों नवोदित अभिनेत्रियों के साथ ज्यादा काम कर रहे हैं, अक्षय ने कहा, ​"​हां क्यों नहीं। उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। यदि सभी अग्रणी अभिनेता एक ही अभिनेत्रियों के साथ काम करने लगेंगे तो फिल्म जगत आगे कैसे बढ़ेगा। ​"​ अक्षय ने कहा, ​"​मेरा कर्तव्य है कि फिल्म जगत ने मुझे जो कुछ दिया है, उसके बदले में मैं भी उसे कुछ दूं।​"​

End of content

No more pages to load