अभिनेता इमरान हाशमी बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग शुरू करेंगे। इमरान कहते हैं कि फिल्मकार महेश भट्ट की पटकथा वाली फिल्म की कहानी सुनने और करने से पहले फिल्म को लेकर बेहद चौकन्ने थे।
इमरान ने फिल्म 'राजा नटवरलाल' की शूाटिंग पूरी होने के उपलक्ष्य में दी गई पार्टी में संवाददाताओं को बताया, "यह बेहद दिलचस्प फिल्म है। यह मेरी पहली प्रेम कहानी होगी। मैंने इस तरह का किरदार पहले नहीं निभाया है। फिल्म की कहानी सुनने से पहले मैं अपने किरदार को लेकर बेहद चौकन्ना था। इसकी पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है।"
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म के सभी किरदार बेहतरीन हैं। यह दिल को छू लेने वाली कहानी है।" मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' में विद्या बालन और राजकुमार राव भी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 16 सितंबर से शुरू होगी। इमरान इससे पहले मोहित सूरी के साथ 'कलयुग' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
दिल को छूने वाली कहानी है 'हमारी अधूरी कहानी': इमरान हाशमी
Wednesday, July 16, 2014 15:08 IST
