अपनी पिछली दोनों फिल्मों 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' के हिट होने के बाद बॉलीवुड के 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकीं श्रद्धा अब अपने बचपन के दोस्त वरुण धवन के साथ 'एबीसीडी 2' में नजर आएंगी।
श्रद्धा का मानना है कि वरूण बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। वरुण हाल ही में 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आए थे।
श्रद्धा ने कहा कि मैं वरूण के साथ शूटिंग को लेकर बहुत रोमांचित हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बचपन का दोस्त है, बल्कि वह हमारी पीढ़ी का सबसे होनहार अभिनेता भी है।
उन्होंने कहा कि हम बचपन में एक जैसे माहौल में साथ बड़े हुए। अक्सर हम दोनों अपने पिता के साथ शूटिंग पर जाया करते थे। वह पहले मेरा दोस्त है, बाद में सह-कलाकार और मुझे आशा है कि हमारी जोड़ी स्क्रीन पर भी पसंद की जाएगी।
'एनी बडी कैन डांस 2' पिछले साल आई इसी नाम की डांस पर आधारित फिल्म का दूसरा संस्करण है। इस फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता डिज्नी मूवीज हैं। इसकी शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और यह अगले साल रिलीज होगी। श्रद्धा अभी इस फिल्म के लिए मुंबई में जी जान से डांस सीखने में जुटी हैं।
इस फिल्म में उनके अलावा वरूण प्रमुख भूमिका में होंगे और पिछली फिल्म के प्रभूदेवा, लॉरेन गॉटलिएब, पुनीत पटनायक, धर्मेश येलांदे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Wednesday, July 16, 2014 20:00 IST