16 जुलाई को कैटरीना कैफ का जन्मदिन है, और इस मौके पर रणबीर कपूर की पूर्व-गिर्ल्फ्रेंड ने उनकी लेडी लव को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, "हैप्पी बर्थडे # कैटरीना! बहुत सारा प्यार और आशा करती हूँ कि यह साल तुम्हारे लिए सबसे बेहतरीन साबित हो।
मजेदार बात ये है कि रणबीर फिलहाल दीपिका के साथ फ़्रांस के कोर्सिका में शूटिंग कर रहे हैं। इम्तियाज अली की यह फिल्म 'तमाशा' है, जिसने रणबीर कपूर और उनकी पुरानी प्रेमिका को एक बार फिर से ऑनस्क्रीन रोमांस करने का मौक़ा दिया है।
भले ही दीपिका और कैट को कड़ी प्रतिद्वंदियों के तौर पर देखा जाता रहा हो लेकिन लगता है कि दीपिका मन की बेहद साफ हैं और कड़वाहट को ज्यादा देर तक मन में नहीं रखती।
दीपिका ने हाल ही में भी एक इवेंट में कैट के साथ किसी भी तरह के मन मुटाव को बकवास करार दिया था। उन्होंने कहा था कि वह कैट के साथ बहुत अच्छे रिश्ते रखती हैं।
Wednesday, July 16, 2014 20:00 IST