हिंदी फिल्म जगत की अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा बुधवार को विश्व कबड्डी लीग (डब्ल्यूकेएल) से जुड़ गईं। उन्होंने ब्रिटेन के हेयरे समूह के साथ 'युनाइटेड सिंघ्स' टीम को खरीद लिया।
इससे पहले हिंदी फिल्म जगत से अक्षय कुमार और हनी सिंह भी डब्ल्यूकेएल से जुड़ चुके हैं। सोनाक्षी पहली बार किसी खेल कार्यक्रम से जुड़ी हैं। कबड्डी लीग से जुड़ने के बाद सोनाक्षी ने एक बयान जारी कर कहा, ''विश्व कबड्डी लीग का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं।''
डब्ल्यूकेएल नौ अगस्त से लंदन में शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि सोनीक्षी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए कई मैचों में खिलाड़ियों के साथ खुद दौरे पर जाएंगी।
इस बीच डब्ल्यूकेएल को मिल रहे सर्मथन से इसके आयोजक भी बेहद खुश हैं। डब्ल्यूकेएल के आयुक्त परगट सिंह ने कहा, ''हमारी आशा है कि सोनाक्षी के जुड़ने से लीग के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होगा।'' डब्ल्यूकेएल के मैच कबड्डी के सर्कल पद्धति के अनुसार खेले जाएंगे जो दुनिया के 26 देशों में लोकप्रिय है।
Thursday, July 17, 2014 11:48 IST