वह कहती हैं कि उन्हें अपनी भूमिका के लिए जान लगाकर चिल्लाना पड़ा था। शुक्रवार को रिलीज हो रही 'पिज्जा' तमिल में इसी नाम से बनी फिल्म का रीमेक है।
दीपानीता ने आईएएनएस को बताया, "आपको रोजाना असाधारण भूमिका निभाने के लिए नहीं मिलती। चूंकि मुझे डरावनी फिल्में देखना अच्छा लगता है, इसलिए मुझे फिल्म में भूत की भूमिका निभाने में मजा आया। यह उतना ही चुनौतीपूर्ण भी था, क्योंकि मुझे जी-जान से चीखना था, डरावनी भाव-भंगिमाएं देनी थी और वह भी तब तक जब तक शूटिंग पूरी न हो जाए। लेकिन मुझे अपनी भूमिका पसंद आई और फिल्म ऐसी है, जिसमें कुछ भी अति नहीं है।"
'पिज्जा' बिजॉय नांबियार और यूटीवी स्पॉटबॉय की सह-प्रस्तुति है। फिल्म का निर्देशन नवोदित फिल्म निर्देशक अक्षय अक्कीनेनी ने किया है।