सलमान खान का कहना है कि सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग उनकी पिछली फिल्मों में सबसे मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस भूमिका के लिए बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के 'प्रेम' की तरह 'निश्छल' दिखने की जरूरत है।
47 वर्षीय सलमान ने मंगलवार को एक साक्षात्कार में कहा, "प्रेम रतन धन पायो' अर्से बाद मेरे लिए सबसे मुश्किल फिल्म है क्योंकि सूरज के साथ काम किए 13 साल हो चुके हैं। मैं बहुत बदल गया हूं, मैं अब वैसा निश्छल इंसान नहीं हूं।"
वर्ष 1999 में रिलीज हुई 'हम साथ-साथ हैं' में सलमान एक शर्मीले युवक प्रेम के रूप में नजर आए थे। सलमान को उस जैसा प्रेम बनने के लिए 'वांटेड', 'दबंग' और 'बॉडीगार्ड' के अपने रूप को भुलाना होगा।
सलमान ने कहा, "मेरे लिए दोबारा वह प्रेम बनना बहुत मुश्किल है। मैंने अब तक जो कुछ सीखा है, उसे बिसारने के लिए अपनी सभी फिल्मों को एक साथ और इसे अलग रख रहा हूं।"
मैं अब पहले जैसा निश्छल और शर्मीला 'प्रेम' नहीं बन सकता: सलमान
Thursday, July 17, 2014 11:48 IST
