सूत्रों की माने तो ईशा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह इसके लिए आयोजकों से मोटी रकम लेना चाहती थी। इसके बाद आयोजकों ने उनकी जगह दिया मिर्जा को ले लिया।
शो शाम को 6 बजे शुरू होना था और ईशा ने आयोजकों को ना पहुचने की जानकारी सिर्फ कुछ घंटों पहले ही दी।
डिजाइनर शोभा श्रृंगार के करीबी सूत्रों के अनुसार, "ईशा रैम्प पर इसलिए नहीं चली क्योंकि दोनों के बीच कुछ मुद्दे थे। लेकिन इंडस्ट्री के एक सदस्य का कहना है कि ईशा, चित्रांगदा सिंह, और कल्कि कोचलिन, नेहा धूपिया और अमीषा पटेल के जितना ही पारिश्रमिक चाहती थी। इसलिए उन्होंने परिधान फेंक दिया और शो सटॉपर बनने से इंकार कर दिया।
ईशा इस बात को सँभालते हुए कहती है, "आयोजकों ने मुझे बिना जानकारी के ही बदल दिया। क्योंकि मुझे परिधान के साथ परेशानी थी। मैंने उन्हें इसे बदलने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। मैं खुश हूँ कि दिया मिर्ज़ा ने यह शो किया क्योंकि उन्होंने दिया को अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहनने को दी और वह उनमें बेहद सुन्दर लग रही थी।"
जब उनसे फीस के मामले में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, "इस तरह की कोई समस्या नहीं थी, यहां तक कि मैंने तो पैसे वापिस भी लौटा दिए।मुझे सिर्फ परिधानों से ही दिक्कत थी।"