इस बार सलमान खान अपनी फिल्म 'किक' के लिए अलग-अलग शहरों के दौरों पर नहीं जा रहे हैं। जिसका कारण हैं ऐसे मौकों पर जुटने वाली अनियंत्रित भीड़ और भीड़ में होने वाली धक्का मुक्की, जिसके बाद कोई ना कोई बवाल खड़ा हो जाता है।
सलमान के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "सलमान अलग-अलग शहरों में जाकर प्रोमोशन करने और भीड़ का सामना करने के मूड में नहीं है।क्योंकि उस समय बहुत सी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी महिला को धक्का दे दिया जाता है, और लोग इसपर बवाल खड़ा कर देते हैं।"
साथ ही ये भी पहली बार हो रहा है, जब सलमान इंदौर भी प्रोमोशन के लिए नहीं जाएंगे। जब वह अपनी इस से पहली फिल्म 'जय हो' का प्रोमोशन कर रहे थे, तो वह कितने ही शहरों में गए थे और तब भी भीड़ बेकाबू हो गई थी।
अपने हालिया एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि हम इस बार अपने फैंस को चोट पहुँचाने के लिए शहरों में प्रोमोशन के लिए जाने वाले हैं। बाद में लोग स्थितियों का फायदा उठाने के लिए बवाल खड़ा कर देते हैं। इनमें बच्चे भी होते हैं, दादा-दादी भी होते हैं, जो अपने पोतों-पोतियों को लेकर आते हैं और भगवान ना करे कि उन्हें कुछ हो जाए। यह एक समस्या हो जाएगी। इनमें लड़के भी होते हैं, जो बाइक पर हमारी कार का पीछा करते हैं, और उनमें से कुछ गिर भी जाते हैं। इसलिए हम इस से जितना हो सके उतना बचना चाहते हैं।"
वहीं एक और सूत्र का कहना है, "सलमान अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए सिर्फ और सिर्फ प्रैस कॉन्फ्रेंस ही करेंगे।"
Thursday, July 17, 2014 15:55 IST