बॉलीवुड की नई बोल्ड एंट्री सुरवीन चावला आजकल अपनी फिल्म 'हेट स्टोरी 2' के प्रोमोशन में जुटी हैं। यह फिल्म कल यानी शुक्रवार को रिलीज होनी है। इस फिल्म में सुरवीन ने बेहद सेक्सी दृश्य दिए हैं। वहीं वह रणबीर कपूर को बॉलीवुड का सबसे सेक्सी व्यक्ति मानती हैं।
जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड का सबसे सेक्सी व्यक्ति आपकी नजर में कौन है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अगर रणबीर अपने चेहरे पर मास्क भी पहनते हैं, तो भी वह बॉलीवुड के सबसे सेक्सी व्यक्ति ही रहेंगे। और ऐसा इसलिए है क्योंकि वह इस तरह के एक शानदार शरीर है, जो शुरू से लेकर अब तक आकर्षण का केंद्र रहा है।
बॉलीवुड के सबसे सेक्सी व्यक्ति हैं रणबीर : सुरवीन
Friday, July 18, 2014 11:44 IST
