Bollywood News

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की परवाह नहीं: शाहिद

किसी भी अभिनेता और फिल्म की सफलता बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड से मापी जा रही है। जिसकी फिल्म ने 100 करोड़ कमा लिए वही अभिनेता या अभिनेत्री दूसरों के लिए खतरा बन जाते हैं। लेकिन शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों की परवाह नहीं करते​, बल्कि कार्य को सफलता पूर्वक पूरा करने पर ध्यान देते हैं।

शाहिद ​कहते हैं, "आजकल अगर कोई फिल्म 100 करोड़ की कमाई करती है तो आप ​अपने आप ही दूसरे लोगों के लिए खतरा बन जाते हैं ​।​ लेकिन मैं खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करता​।

शाहिद ​कहते हैं, "अगर ऐसा होता तो कुछ असफल फिल्में देने के बाद मैं इस इंडस्ट्री में काम नहीं कर रहा होता ​। जिस तरह से रणबीर कपूर अपना करियर संवार रहे हैं​। मैं उनका कायल हूं​। वह जिस तरह से अपनी फिल्मों का चयन कर रहे हैं मैं उनकी तारीफ करना चाहूंगा​। मुझे उनकी फिल्में स्क्रीन पर देखना अच्छा लगता है।

शाहिद ने कहा, ​"​सफलता और विफलता तो लगी रहती है लेकिन मैं ​गुणवत्ता पर ध्यान देता हूं​, दरअसल यही एकमात्र चीज किसी भी कलाकार के नियंत्रण में होती है ​। बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा क्या रहेगा, कोई नहीं जानता​।

End of content

No more pages to load