सोनम कपूर की आगामी फिल्म 'खूबसूरत' का टीजर आ गया है, और इसमें वह फवाद खान को किस करते हुए दिख रही हैं।
सोनम ने ट्वीट किया है, "एक झुनझुनी वाली उत्तेजना! फवाद खान उर्फ़ विक्रम को मेरा पहला खूबसूरत किस!"
शशांक घोष द्वारा निर्देशित, और रत्ना पाठक, किरण खैर, आमिर रजा हुसैन, सिमरन जेहानी और कैजाद कोतवाल अभिनीत इस फिल्म का निर्माण रिया कपूर ने किया है। जिसमें सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
Saturday, July 19, 2014 14:37 IST