कहा जा रहा है कि अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'गब्बर' के आइटम नंबर के लिए चित्रांगदा सिंह के नाम की सिफारिश की थी।
दरअसल अक्षय की आगामी फिल्म 'गब्बर' जिसमें वह श्रुति हासन के साथ नजर आने वाले हैं, उसमें चित्रांगदा सिंह एक आइटम नंबर कर रही है। जिसके बारे में निर्माताओं ने तो चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों की माने तो फिल्म के आइटम नंबर के लिए चित्रांगदा सिंह के नाम की सिफारिश अक्षय ने ही की थी।
सूत्रों का कहना है कि निर्माता फिल्म में एक आइटम नंबर के लिए किसी जाने-पहचाने चेहरे की तलाश में थे। जिसके बाद अक्षय ने उन्हें चित्रांगदा का नाम सुझाया। इस गाने को यो यो हनी सिंह द्वारा रिकॉर्ड किया गया है और दो हफ्ते पहले इसकी शूटिंग हो चुकी है।"
चित्रांगदा सिंह इस से पहले भी अक्षय की फिल्म 'जोकर' (2012) में आइटम नंबर कर चुकी हैं। वैसे चित्रांगदा का कहना है कि उन्हें इस तरह के आइटम नंबर करने में कोई हिचक नहीं है। वैसे आइटम नंबर के अलावा वह अक्षय के साथ 2011 में आई फिल्म 'देसी बॉयज़' में भी नजर आई थी।
कृष द्वारा निर्देशित और संजय लीला भंसाली के निर्माण में बनने वाली फिल्म गब्बर एआर मुरुगदॉस की 2002 में आई तमिल फिल्म 'रमणा' का हिंदी रीमेक है।
इस बारे में अक्षय और चित्रांगदा सिंह से बात नहीं हो पाई है।
Saturday, July 19, 2014 14:37 IST