Bollywood News

मुझे लगता है कि मैं बेवड़े का किरदार अच्छे से निभा लेता हूँ: आदित्य

अपनी दो फिल्मों 'ये जवानी है दीवानी' और 'आशिकी 2' में शराबी का किरदार निभाने वाले आदित्य रॉय कपूर इस बात से बेहद खुश हैं कि वह अपनी अगली फिल्म में शराबी का किरदार ना निभा कर एक खाने-पीने के शौक़ीन ​व्यक्ति ​का किरदार निभा रहे हैं।

​वह कहते हैं, ​"मुझे लगता है कि मैं बेवड़े का किरदार ​अच्छे से निभा​ लेता हूँ। लेकिन अब मैं ऐसे किरदार नहीं निभाना चाहता जिनमें मुझे शराबी बनना पड़े।मुझे लगता है कि मुझे इसे अपने प्रतिबंधों में शामिल कर लेना चाहिए। लेकिन मेरी अगली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' मेरा किरदार एक खाने-पीने के शौक़ीन व्यक्ति का है।"

आदित्य ने गुरुवार शाम को, जहाँ वह परिणीति चोपड़ा के साथ अपनी फिल्म ​'दावत-ए-इश्क ​के पहले गाने के लॉन्च के मौके पर आए थे। यशराज की इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह चिंतामुक्त मनमौजी तारिक ​का किरदार निभा रहे हैं, "पहली फिल्मों में मेरे किरदार बेहद गंभीर किस्म के थे। इस फिल्म में मैं एक खुश मजाज और बड़े दिल वाले लड़के का किरदार निभा रहा हूँ। मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि मुझे इस फिल्म में हबीब के साथ काम करने का मौका मिला, जिन्होंने दुनिया देखी है। साथ ही यह उन्हीं के कारण संभव हो पाया है कि मैं यह किरदार निभा सका।"

साथ ही इस फिल्म में ऐसा कुछ भी है, जो आदित्य ने ज्यादातर पहले नहीं किया था।​ ​"मैंने अब से पहले ज्यादा नाच और गाना नहीं किया था, और जब भी डांस सीक्वेंस फिल्माया जाता था तो मैं कोना पकड़ लेता था। लेकिन इस फिल्म में मैंने नाचने की भी कोशिश की है, और इसमें बहुत मजा आया। लेकिन हाँ इसके लिए मुझे बहुत अभ्यास करना पड़ा।"

'दावत-ए-इश्क'​ ​5​ ​सितंबर को ​रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load