'बिग बॉस' निर्माता अब भारत के इस सबसे लोकप्रिय और विवादास्पद रियलिटी शो के सीजन 8 के प्रदर्शन की तैयारियों में जुट गए हैं। सुनने में आया है कि यह शो अब पिछले सभी शो के मुकाबले जल्दी शुरू हो जाएगा।
जहाँ 'बिग बॉस' के पिछले शो सितंबर और अक्टूबर से शुरू हुए थे, वहीं अब इसके 8वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है। इंडस्ट्री के आंतरिक सूत्रों ने दावा किया है कि यह उच्च स्तरीय ड्रामा अगले महीने से शुरू हो जाएगा।
जहां तक शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का सवाल है तो, जो नाम सामने आये हैं, उनमें पूनम पांडे, शाइनी आहूजा जैसे विवादित नामों के अलावा 'यूनिवर्सल बाबूजी' आलोक नाथ, गायक शान जैसे कलाकारों के नाम भी इस सूची में शामिल हैं।
वैसे तो 'बिग बॉस ' पहले से ही अपनी लोकप्रियता से एक अलग मुकाम बना चुका है, लेकिन निर्माताओं के विश्लेषण के अनुसार पिछले शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो की टीआरपी में जबरजस्त बढ़ोतरी कर दी थी।
वहीं शो एक और बात को लेकर चर्चा में था कि सलमान खान जो पिछले चार सालों से इस शो को करते आ रहे हैं, उन्होंने शो के अधिकार खरीद लिए हैं। लेकिन इसके बारे में आधिकारिक और अनाधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।
वहीं अगर शो के होस्ट की बात की जाए तो यह राज अभी तक रहस्य ही बना हुआ है। वैसे इनमें जो नाम श्रेणी में हैं, उनमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, अक्षय और शाहरुख के नामों की चर्चा है। इनमें से ही कोई होस्ट होगा, या किसी और के हाथ में यह अवसर जाएगा यह तो अभी तक तय नहीं हुआ है।
Saturday, July 19, 2014 16:50 IST