बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर 'खूबसूरत' के रीमेक में पूर्व में दिग्गज अभिनेत्री रेखा द्वारा निभाई जा चुकी भूमिका निभा रही हैं। सोनम कहती हैं कि उनका रेखा से कोई मुकाबला नहीं है।
शशांक घोष निर्देशित 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में सोनम पाकिस्तानी अभिनेता फहद अफजल खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
सोनम का कहना है, "मुझे नहीं लगता कि मैं रेखा द्वारा निभाई किसी भी भूमिका के साथ न्याय कर सकती हूं। उनके लिए एक अर्थपूर्ण और संदेश देने वाली फिल्म का हिस्सा होना कहीं ज्यादा जरूरी है।"
फिल्म का ट्रेलर रेखा को दिखाए जाने के सवाल पर सोनम ने कहा, "रेखा का मेरे परिवार से करीबी रिश्ता है। उन्होंने तो मेरी 'आयशा' तक देखी थी और हमने उनके लिए अलग से ट्रेलर लॉन्च रखा था। इस फिल्म का भी हम उन्हें अलग से ट्रेलर दिखाने वाले हैं।"
Tuesday, July 22, 2014 17:51 IST