गोविंदा अब बॉलीवुड में अपनी एक और पारी शुरू कर रहे हैं, जिनमें वह पिता के किरदार में नजर आने वाले हैं। जहाँ वह अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाएंगे , वहीं वह विकास बहल की फिल्म 'शानदार' में आलिया भट्ट के पिता केकिरदार में होंगे।
वहीं ये भी सभी जानते हैं कि सलमान भी अपने गृह-निर्माण में बनने वाली फिल्म 'शिक्षणाच्या आईचा घो' में उन्हें पिता के किरदार में देखने के लिए बेहद खुश हैं। यह महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक है।
वहीं उन्होंने अपनी तरफ से उन्होंने अपने किरदार के बारे में यह भी जानकारी दी कि वह एक सख्त पिता का किरदार नहीं निभाएंगे। वहीं खबर ये भी है कि उन्होंने स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग भी की है।
इस मामले के बारे में करीब से जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, "गोविंदा ने अब इस तरह के किरदारों को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। क्योंकि वह वास्तविक जीवन में भी एक पिता हैं, इसलिए उन्हें लगता है कि वह एक पिता का किरदार स्क्रीन पर भी अच्छे से निभा सकते हैं। हालाँकि इस से पहले उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'नॉटी@40' में युवा का किरदार निभाने की कोशिश की थी लेकिन, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी। अब वह इस तरह के मिलने वाले किरदारों को लेकर सावधान हो गए हैं, और उन्हें समझ आ गया है कि अब वह 10 पहले मिलने वाले किरदारों को नहीं कर सकते।"
गोविंदा कहते हैं, "मैंने जो रोल साइन किये हैं, मैं उनके बारे में बात नहीं कर सकता। क्योंकि मुझे मेरा प्रतिबन्ध इसकी इजाजत नहीं देता। लेकिन मैं हर वह किरदार निभा सकता हूँ, जिसके लिए मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के लिए सही है। दूसरी बात मुझे समझ नहीं आता कि हर कोई मुझे एक डैड के रूप में देखने के लिए इतना उतावला क्यों हैं। मैं इतना असुरक्षित नहीं हूँ, और मैंने पिछले चार सालों में कोई फिल्म भी नहीं की है।"
Tuesday, July 22, 2014 17:51 IST