मुझे लगता है मुख्य चीज अच्छा महसूस करना और आप जो हैं, उसे स्वीकार करना है। ऐसा कोई नियम नहीं है कि दुबले पतले होना ही ठीक है। मैंने ऐसा कभी भी महसूस नहीं किया। और सबसे बड़ी बात कि कभी भी किसी आदमी ने मुझे यह नहीं कहा कि मैं खूबसूरत नहीं लगती।
सिर्फ हुमा ही नही बल्कि उनके अलावा बॉलीवुड में उनके जैसी ही दूसरी अभिनेत्रियां भी हैं, जो अपनी सुडौल काया पर गर्व करती हैं। जिनमें से सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन भी ऐसी ही अभिनेत्रियां हैं।
इंडिया कुटूर फैशन वीक में डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला की शो सटॉपर बनी हुमा कहती हैं, "यहां तक कि बॉलीवुड तो हमेशा बदलता ही रहता है। यहाँ ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जो अपने आप में फिट हैं। जो एक अच्छा संकेत है।"
उन्होंने इस शो में ब्राउन रंग के लहंगे और खूबसूरत चोली में हुमा वास्तव में बेहद खूबसूरत लग रही थी।
कभी मुझे किसी ने नहीं कहा कि मैं खूबसूरत नहीं लगती: हुमा
Tuesday, July 22, 2014 17:51 IST
