सलमान खान नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मशहूर हैं। उन्होंने अपनी फिल्म 'किक' में नरगिस फाकरी को एक गीत में काम करने का मौका दिया। उन्हें लगता है कि 'प्यारी और जबर्दस्त डांसर' नरगिस को लेकर लोगों की सोच गलत है और वह भी बेबुनियाद है।
सलमान ने कहा, "नरगिस ने फिल्म के एक गाने में नृत्य किया है, जो बहुत लाजवाब है। मुझे वह अच्छी लगती हैं। उनकी ऊर्जा जबर्दस्त है और मेरे खयाल से गाने से उन्हें बहुत फायदा पहुंचेगा। " उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं पता कि शुरुआत में नरगिस को लेकर इतनी नकारात्मक बातें क्यों थी। मेरे ख्याल से वह एक बहुत प्यारी लड़की, बेहतरीन डांसर और साथ काम करने के लिहाज से बहुत अच्छी इंसान हैं।"
साजिद नाडियाडवाला निर्देशित 'किक' 25 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।
Tuesday, July 22, 2014 17:51 IST