अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इन दिनों एक विलेन की सफलता का जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं। एक विलेन ने बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही फिल्म में श्रद्धा की परफॉर्मेंस और उनके गीत की काफी तारीफ हो रही है। इसके साथ ही उनकी गायकी की चर्चा आजकल हर तरफ है।
श्रद्धा का परिवार भी इस रेस में पीछे नहीं है। एक सूत्र के मुताबक श्रद्धा के परिवार में मौजूद हर शख्स ने अपने फोन का हैलो ट्यून उनका गाया हुआ अनप्लग्ड गीत तेरी गलियां रखा है। उनके मम्मी, पापा, भाई और यहाँ तक कि मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी ने भी यही रखा है। तेरी गलियां का अनप्लग्ड गीत अभी का सबसे पॉपुलर गीत बन चुका है। इतने पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिलने से श्रद्धा बेहद खुश हैं।
श्रद्धा फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ए.बी.सी.डी को लेकर व्यस्त चल रही हैं। संगीत के बाद वो अपना एक और पहलू सबके सामने डांसिंग के ज़रिए लाने वाली हैं।
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST