लगता है बॉलीवुड में, आइटम गर्ल्स के बाद अब आइटम ब्यॉय का ट्रेंड भी स्थापित होने जा रहा है। और इसे स्थापित करेंगे एक्टर साहिल प्रेम। वे अपनी आगामी डांस से भरपूर फिल्म 'मैड अबाउट डांस' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इस अभिनेता ने अपने हुनर से बॉलीवुड टॉप कोरियोग्राफर फराह खान को अपने डांस से काफी प्रभावित किया है।
फराह 'मैड' के ट्रेलर लॉन्च पर भी मौजूद रही इस लॉन्च के दौरान इस फिल्म के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने यह फिल्म 'मैड' देखी है, और कुछ बातें इससे पहले हमने कभी किसी इंडियन फिल्म में नहीं देखी। इस फिल्म में साहिल का डांस फॉर्म सराहनीय है। इस फिल्म का डांस बॉलीवुडाइज नहीं है अगर हम दूसरे डांस फॉर्म के बारे में कहे तो साहिल एक सुपर डांसर है और मुझे यह यकीन है कि वे बॉलीवुड के अगले आइटम ब्यॉय बनेंगे।
'एस्सेल विज़न प्रस्तुत और पांच रूपया बारा आना प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड' द्वारा निर्मित फिल्म 'मैड अबाउट डांस' साहिल प्रेम (रागिनी एम एम एस 2 फेम ) तथा अम्रित मघेरा (लैक्मे का फेमस चेहरा) द्वारा अभिनीत है, जो 22 अगस्त 2014 को सभी सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी।
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST