जेल में सजा काट रहे संजय दत्त की चार साल की बेटी इक़रा की तबियत ख़राब होने के चलते उसे हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक सूत्र की माने तो, इक़रा को आंत्रशोथ की समस्या के चलते मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके अगले चार से पांच दिनों तक और अस्पताल में रखे जाने की संभावना है।"
चार साल की इक़रा को पेद्दार रोड के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी देखभाल बच्चों के सलाहकार चिकित्सक एमवी बलसेकर कर रहे हैं। जब इस बारे में जानकारी के लिए बलसेकर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इक़रा को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। वहीं अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉक्टर गीतिका ने भी इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। हालाँकि उनके एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि वह बिलकुल ठीक है और नियमित चेक अप के लिए वहां गई है।
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST