करीना कपूर और अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'सिंघम 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसे मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में फिल्माया जा रहा है। लेकिन नई खबर ये है कि ऐसे में करीना और अजय दोनों ही अपने खान-पान को लेकर काफी शौकीनी हो गए हैं और डाइट छोड़ कर जम कर खा रहे हैं।
सुनने में आया है कि दोनों शूटिंग के दौरान मुंबई के प्रसिद्द रेस्टोरेंट्स में से खाना मंगा-मंगा कर खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं। दोनों जिस भी जगह शूटिंग पर होते हैं वहीं सबसे प्रसिद्द रेस्टोरेंट से खाना मंगाते हैं।
और जिन पर उन्होंने सबसे ज्यादा धावा बोला हुआ है, उनमें सैंडविच, आइसक्रीम, पटरानी मच्छी, मस्का-रोटी, मिसल पाव जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं। वहीं अजय और करीना को रोहित भी जमकर कंपनी दे रहे हैं।
Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST