Bollywood News

​रेखा की बराबरी नहीं कर सकती: सोनम

​सोनम कपूर रेखा की पुरानी फिल्म 'खूबसूरत' के किरदार को एक बार फिर से दोहराने जा रही हैं। उनका मानना है कि रेखा ने उस फिल्म में जो चुलबुला और चिंतामुक्त किरदार निभाया था वह उसकी बराबरी नहीं कर सकती।

19 सितंबर को रिलीज हो रही, ​'खूबसूरत' की इस रीमेक में वह पाकिस्तानी युवाओं की धड़कन फवाद अफजल खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

​सोनम कहती हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैं उस के साथ न्याय कर सकती हूँ, जो रेखा ने किया है।" साथ ही वह यह भी कहती हैं कि उनके लिए ऐसी फिल्म में काम करना काफी महत्वपूर्ण था जिसमें एक अर्थ और संदेश हो। ​​​शशांक घोष द्वारा निर्देशित​ इस फिल्म 'खूबसूरत' का निर्माण सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने किया है।

​इन दिनों ऐसी कम ही फ़िल्में होती हैं, जिनमें अर्थ और मूल्य भी छिपा हो और वह मजेदार भी हो। ऋषिकेश मुखर्जी ऐसे लोगों में से थे, जिन्होंने 'मिली', 'गुड्डी' और 'खूबसूरत' जैसी फ़िल्में बनाई। इन फिल्मों में ऐसा संदेश और आकर्षण था जिसने हर किसी को आकर्षित किया।"

​29 वर्षीय सोनम ने कहा, "उसी तरह की फ़िल्में आजकल राजकुमार हिरानी बना रहे हैं और 'खूबसूरत' भी उन्ही फिल्मों में से एक है। जिसका मैं भी एक हिस्सा हूँ।"

​​ उनका मानना है कि एक अच्छा सिनेमा डार्क और तनावपूर्ण नहीं होना चाहिए, "मुझे नहीं लगता कि अच्छी फ़िल्में डार्क और मरने वाली होती हैं। मुझे लगता है कि यह हलकी भी हो सकती हैं। हम भारत में काफी कुछ देख रहे हैं, और सिनेमा मेरे लिए एक खुशनुमा जगह हैं, जिनमें से ऋषिकेश मुखर्जी मेरे लिए एक स्त्रोत हैं।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने रेखा को यह ट्रेलर दिखाया है तो उन्होंने कहा, "रेखा मेरे परिवार के बेहद करीब हैं। यहां तक कि उन्होंने आयशा भी देखी थी। हमने उनके लिए अलग से एक ट्रेलर लॉन्च किया था, और इस फिल्म के लिए भी हम उनके लिए अलग से एक ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं।"

End of content

No more pages to load