आलिया भट्ट को लगता है कि बॉलीवुड के 'खान' के साथ अपनी मौजूदगी को विश्वसनीय बनाने के लिए उन्हें और परिपक्व दिखने की जरूरत है। बॉलीवुड के तीनों खान-आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की उम्र 40 से ज्यादा हो चुकी है, जबकि आलिया अभी मात्र 21 साल की हैं।
क्या आपको लगता है कि खान के साथ जोड़ी बनाए जाने के लिहाज से आप बहुत छोटी हैं? आलिया ने कहा, "यकीनन इस समय मैं बहुत छोटी हूं। उम्र से ही नहीं, मैं छोटी दिखती भी हूं। उम्र तो महज एक आंकड़ा है, लेकिन मैं चेहरे से छोटी दिखती हूं। मैं अभी परिपक्व हो रही हूं। आप 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लेकर अब तक एक बदलाव देख सकते हैं।"
उन्होंने एक समूह साक्षात्कार में कहा, "इसलिए जब थोड़ी और परिपक्व दिखने लगूंगी, तो मैं उनके साथ काम कर सकती हूं।"
खान अभिनेताओं के साथ काम करने के लिए अभी छोटी हूँ: आलिया
Thursday, July 24, 2014 12:29 IST
