काफी समय से एक दूसरे के साथ लिव इन में रह रहे, सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने अब शादी कर के साथ रहने का मन बना लिया है। सुनने में आया है कि कुणाल ने हाल ही में सोहा को शादी के लिए प्रोपोज़ किया है, और जिस पर सोहा ने भी हाँ में सिर हिला दिया है।
सोहा ने बीते दिन ट्वीट किया कि आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि कुणाल ने मुझे पेरिस में प्रपोज किया। उसने मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत अंगूठी पहनाकर विवाह का प्रस्ताव दिया, जिसे मैंने कबूल कर लिया है। सोहा की करीबी दोस्त नेहा धूपिया ने सोहा की ट्वीट पर प्रतिक्रिया में सोहा को बधाई दी।
नेहा ने ट्वीट किया, "क्या बात है! यह अब तक की सबसे अच्छी खबर है। बधाई, अब तुम दोनों जल्द वापस आ जाओ, कुणाल तुम बहुत ही भाग्यशाली हो।"
हिंदी फिल्मों की प्रख्यात अभिनेत्री रह चुकीं सोहा की मां शर्मिला टैगोर की अपनी बेटी को शादी के जोड़े में देखने की ख्वाहिश जल्द ही पूरी हो सकती है।
सोहा ने कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही की हैं, लेकिन 'रंग दे बसंती', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्' तथा 'मुंबई मेरी जान' जैसी चुनिंदा फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय से हिंदी फिल्म जगत में अपनी पहचान बना चुकी हैं।
Thursday, July 24, 2014 12:29 IST