अर्जुन कपूर कहते हैं कि उनके लिए निर्देशक होमी अदजानिया की इंग्लिश फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' करना छुट्टियों पर होने जैसा था। 'गुंडे' फिल्म के नायक अर्जुन ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, डिपल कपाडिया और दीपिका पादुकोण सरीखे बेहतरीन कलाकारों के साथ शूटिंग का अनुभव लाजवाब था। इस अनुभव को फिल्म निर्देशक के विचारों की साफगोई ने और बढ़ा दिया।
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, "होमी इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट थे कि वह कैसी फिल्म चाहते हैं। वह इसे एक आम बातचीत और वास्तविक जिंदगी जैसा दिखाना चाहते थे..मुझे 'फाइंडिंग फैनी' में काम करके मजा आया। मेरे लिए यह एक छुट्टी जैसी थी।"
फिल्म की पहली झलक को इसकी विचित्रता के लिए सराहना मिली है।
मेरे लिए 'फाइंडिंग फैनी' छुट्टी जैसी: अर्जुन
Thursday, July 24, 2014 17:38 IST
